दो दिन से गायब छात्र का शव फंदे से लटका मिला
नगर संवाददाता
चंडीगढ़, 24 जुलाई। दो दिन से लापता एक युवक का शव आज पुलिस ने सेक्टर 41 के एक मकान में फंदे से लटका हुआ पाया। युवक ने मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या की थी। उसके कब्जे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी।
21 वर्षीय हिमांशु राय खालसा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह सेक्टर 22 के सरकारी आवास में नंबर 9 में अपने पिता जगदीश राय और मां के साथ रहता था। जगदीश राय का सेक्टर 41 में अपना मकान नंबर 462 है। यह मकान खाली पड़ा है। हिमांशु दो दिन से घर नहीं लौटा था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सेक्टर 22 की चौकी में दे दी थी। मंगलवार को पुलिस ने हिमांशु के मोबाइल की कॉल डिटेल हासिल की। आखरी बार बात उसने सेक्टर 41 से की थी। पुलिस ने इसके बाद उसके मोबाइल की टॉवर लोकेशन की जांच की तो लोकेशन जगदीश राय के सेक्टर 41 मकान की आई। पुसिल तुरंत उक्त आवास पर पहुंची। मकान के बाहर हिमांशु की बाइक खड़ी थी। पुलिस कर्मी घर के भीतर दाखिल हुए। उन्होंने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद पाया। कर्मियों ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो हिमांशु भीतर कमरे में पंखे की हुक से फंदे पर लटका हुआ था।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और भीतर दाखिल हुई। शव को फंदे से नीचे उतार कर जब हिमांशु के कपड़ों की तलाशी ली तो जेब से कागज का टुकड़ा मिला। यह कागज हिमांशु द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट था। पुलिस के मुताबिक हिमांशु ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा था कि वह काफी समय परेशान चल रहा है लेकिन उसने कभी भी अपनी परेशानी के बारे में परिजनों को नहीं बताया। अंत में उसने लिखा आई लव यू ऑल। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह बीए प्रथम वर्ष में उत्तीरण नहीं हो पाया था। वह बीते दो दिनों से युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर आज पुलिस ने वारिसों को सोंप दिया।